वाराणसी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सांख्यिकी विभाग में कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सांख्यिकी विभाग में मशीन लर्निंग में सांख्यिकी की महत्ता पर विस्तृत कार्यशाला जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश कुमार सरोज द्वारा ली गई।
जिसका प्रारंभ सांख्यिकी की छात्रा मानसी खन्ना ने प्रोफेसर राकेश के स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए किया तत्पश्चात छात्र अनिकेत ने प्रोफेसर राकेश की शैक्षिक योग्यता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सभी छात्र-छात्राओं से परिचित कराया साथ ही साथ कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय दिया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर रमन पन्त द्वारा प्रोफेसर राकेश को पुष्प गुच्छ व उत्तरे दिया गया।
तत्पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा सभी से यह जानकारी साझा की गई कि किस प्रकार त्योहारों के अवसर पर समय का अभाव होते हुए भी छात्रों के हित को प्राथमिकता देते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रोफेसर राकेश ने सभी छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम मशीन लर्निंग व सांख्यिकी किस प्रकार संबंधित हैं बताया साथ ही प्रोफेसर राकेश ने डाटा क्या है? डाटा प्रीप्रॉसेसिंग, डाटा नॉर्मेलिटी, अंडरफिटिंग, ओवरफिटिंग, वेरिएबल, फीचर, डाटा अरेंजिंग, एनालाइजिंग डाटा, रिग्रेशन, लॉजिस्टिक रिग्रेशन, स्कैटर प्लॉट, बॉक्स प्लॉट, काई स्क्वेयर टेस्ट, कॉरिलेशन, डाटा स्प्लिटिंग, मशीन लर्निंग मॉडल्स, मशीन लर्निंग इवेलुएशन, कन्फ्यूजन मैट्रिक्स, रिसीवर ऑपरेटिव करैक्टेरिस्टिक कर्व इत्यादि विषयों पर जानकारी दी।
साथ ही प्रोफेसर राकेश ने सभी छात्र-छात्राओं को अभ्यास हेतु जुपिटर, आर, व पाइथन जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताया।
कार्यशाला का समापन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा प्रोफेसर राकेश का धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया साथ ही यादगार स्वरूप सांख्यिकी विभाग के शिक्षक रविकांत मौर्य द्वारा प्रोफेसर राकेश को स्मृति चिह्न दिया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मानसी खन्ना ने किया।