वाराणसी
बीटवार सफाई कर्मियों की नियुक्ति 30 नवम्बर तक पूर्ण होगी-अ0न0आ0
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त, नगर निगम ने बताया कि वीडीए द्वारा हस्तान्तरित कालोनियों में पूर्व से ही सड़कों की सफाई, कूड़ा उठान इत्यादि नियमित रूप से कराया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र में बीटवार सफाई कर्मियों की नियुक्ति 30 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जायेगी।
कॉलोनियों में लगी लाईटों का मरम्मत कराया जा रहा है तथा वर्तमान में जो भी लाईटें सामान के अभाव में बन्द है। उनके मरम्मत की कार्यवाही की जा रही है।प्रेमचन्द्र नगर कालोनी की सड़क एवं पार्क मरम्मत कार्य तथा पंचायती कुऑ चौराहा एवं आदमपुर फ्लैट के मरम्मत के आगणन गठन की कार्यवाही प्रचलित है, जो एक सप्ताह के अन्दर की जायेगी।
Continue Reading
