Connect with us

वाराणसी

धूमधाम से संपन्न हुई प्रसिद्ध जैतपुरा की नक्कटैया लाग विमान ऊंट एवं घोड़ा संग निकला नक्कटैया का जुलूस

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी।श्री आदर्श प्राचीन रामलीला समिति जैतपुरा के रामलीला के क्रम में शुक्रवार को प्रसिद्ध नक्कटैया का आयोजन हुआ।छोहरा स्थित लीला मंच पर भगवान लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काटी, तदोपरांत रामकटोरा स्थित पिसनहरिया कुआं से नक्कटैया के जुलूस का शुभारंभ हुआ। नक्कटैया के जुलूस का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ‘मम्मू जी‘, संरक्षक चांद हाजी, महामंत्री रवि शंकर मिश्रा एवं अन्य ने नारियल फोड़ कर और फीता काटकर किया।जुलूस में लाग, विमान संग, घोड़े व ऊंट शामिल रहे। विभिन्न झांकियां ने लोगों का खूब मन मोहित भी किया।
जुलूस में काली मां का मुखौटा धारण किए स्वरूप भी रास्ते भर करतब दिखाते चल रहे थे।
झांकियां में विशेष कर 29 मुखी काली मां एवं महावीर हनुमान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी ने लोगों के मन में देश प्रेम की भावना एवं हमारे शहीदों के प्रति सम्मान की भावना भी जागृत किया।
जुलूस में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, मीडिया प्रभारी निखिल वर्मा, आय व्यय मंत्री ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, विजय जायसवाल, सुमित गुप्ता, राजेश एवं अन्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa