वाराणसी
गंगा घाटों के सीवर लाईनों की सफाई 20 दिन में होगी पूर्ण, घाटों के सीवर की समस्या होगी समाप्त
वाराणसी। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) ने बताया कि गंगा नदी के किनारे स्थित घाटो पर सीवेज निस्तारण हेतु सीवर लाईन पूर्व से निर्मित है, जो प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में नदी के बाढ़ के दौरान डूब जाती है, जिससे सीवर लाईनों में सील्ट एवं बालू प्रवेश कर जाता है तथा सीवर का फ्लों अवरुद्ध हो जाता है। वर्षा ऋतु के उपरान्त गंगा नदी का जल स्तर कम होने के बाद इन सीवर लाईनों की वृहद सफाई करायी जाती है। वर्तमान में गंगा नदी का जल स्तर कम हो गया है तथा सीवर लाईनों की सफाई प्रारंभ कर दी गयी है, जिसमे लगभग 20 दिन का समय लगने की संभावना है। सफाई के उपरान्त सभी घाटों के सीवर की समस्या समाप्त हो जायेगा।
Continue Reading