Connect with us

वाराणसी

नये नगर आयुक्त ने नगर निगम में किया कार्यभार ग्रहण

Published

on

सफाई पर होगा विशेष ध्यान, शासन की योजनाओं को देगें मुर्त रूप

वाराणसी: अक्षत वर्मा, आई0ए0एस0, 2017 बैच, ने आज अपराह्न नगर निगम मुख्यालय भवन स्थित अपने कार्यालय में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आज सीतापुर से सड़क मार्ग से चलकर सीधे वाराणसी पहुॅचे, सबसे पहले परम्परा के अनुसार श्री कालभैरव मंदिर उसके पश्चात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुॅचे। दर्शन करने के पश्चात अपराह् 4 बजे नगर निगम मुख्यालय अपने कार्यलय कक्ष में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया गया। नगर आयुक्त के वैयक्तिक सहायक रत्नेश श्रीवास्तव के द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मुख्य द्वार पर पुष्प गुच्छ देकर नए नगर आयुक्त का स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया गया, उसके बाद शहर में चल रही विकास योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वाराणसी एक धार्मिक नगरी हैं, यहाॅ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हेैं। साथ ही वाराणसी मा0 प्रधानमंत्रीी जी का संसदीय क्षेत्र है, इसको देखते हुये शहर में बेहतर साफ सफाई, कूड़े का नियमित उठान, नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सीवर सफाई, राजस्व वसूली में वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, साथ ही शासन द्वारा जारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने में पूरा योगदान दिया जायगा। उसके पश्चात नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शिष्टाचार का निर्वहन करते हुये महापौर अशोक कुमार तिवारी से उनके कक्ष में औपचारिक मुलाकात कर नगर के विकास हेतु जानकारी प्राप्त की गयी। उसके पश्चात नगर आयुक्त आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी एवं जिलाधिकारी, वाराणसी से मुलाकात करने के लिये निकल गये।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page