Connect with us

वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने मनाया जागरूकता सप्ताह, सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ

Published

on

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ 30 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंडल पर कार्यरत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई ।
उन्होंने कहा की मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक,राजनीतिक तथा सामाजिक विकास में भ्रष्टाचार एक बड़ा अवरोधक है । मै विश्वास करता हूँ कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए, हमारी सरकार,नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क रहना चाहिए एवं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्च मानकों को पालन करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।

“ मैं इसलिए, शपथ लेता हूँ कि :- जीवन के हर कदम पर सत्यनिष्ठ और कानून व्यवस्था का पालन करूँगा। न तो घूस लूँगा और न ही घूस दूँगा| सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निष्पादित करूँगा। जनहित में कार्य करूँगा । निजी व्यवहार में ईमानदारी की मिसाल कायम करूँगा । भ्रष्टाचार की किसी भी घटना को उपयुक्त एजेंसी को सूचित करूँगा ।”*
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा की नियमबद्धत्ता तथा नियम कानून का अक्षरश: पालन भ्रष्टाचार रहित समाज की पहली आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार का हो सकता है । कार्य निष्पादन में विलम्ब को भ्रष्टाचार का एक महत्वपूर्ण कारण बताते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य सम्पादन में अनावश्यक विलम्ब से हर हाल में बचा जाये तथा नियमों एवं प्रक्रियाओं का पूर्णत:पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित किये जाएँ ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचाल) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए.पी.सिंह , वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव ,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं शाखाधिकारियों ने भ्रष्टाचार मिटाने एवं नये भारत के निर्माण के लिए शपथ ग्रहण की ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page