Connect with us

गांव की चिट्ठी

पिंडरा विधायक ने आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गृह प्रवेश चाभी

Published

on

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण के पूर्ण हो चुके 5.51 लाख आवासों के गृहप्रवेश चाबी को लाभार्थियों को वितरित किया। वाराणसी में 6480 आवासों की चाबी वितरित हुई। इसी क्रम में पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ अवधेश सिंह ने विधानसभा के लाभार्थियों को खंड विकास कार्यालय पिंडरा में गृह प्रवेश चाभी सौंपी।
विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में पूरी तरह से रामराज्य स्थापित हो चुका है, जिसमें सबका विकास बिना भेदभाव एवं पक्षपात के हो रहा है। सड़क, पानी, बिजली सहित तमाम कार्य भाजपा शासन में ही संभव हो सका जबकि पूर्व की सरकारों ने जनता के साथ केवल छलावा किया है।

विधायक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ही गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाकर आवास की चाबी सौंपी गई। खंड विकास अधिकारी पिंडरा आकाश कुमार ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहीं भी अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान एडीओ कोआपरेटिव प्रियंका मिश्रा, प्रभारी एडीओ पंचायत जयप्रकाश, सेक्रेटरी हरिहर सिंह, बबलू यादव, चंद्रबली, राजेंद्र राम, अनिल कुमार व संतोष सिंह, शैलेश मिश्रा, दिनेश सिंह, उमेश सिंह पूर्व प्रधान सहित पिंडरा ब्लाक के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक सहित पीएम आवास के लाभार्थीगण मौजूद थे।

वहीं बड़ागांव विकास खंड सभागार में भी विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सीमा, मनभावती, प्रेशिला, सुनील, अमरनाथ, दुर्गा, मीरा, आरती, सीतरा, मंगरु, अवधेश, राजेंद्र, गीता देवी, प्रीति देवी, छोटेलाल, राजेश, कपिल, विनोद, अमीन, शंभू सहित 20 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa