वाराणसी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
उक्त कार्यक्रम में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शामिल हुए व अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किये
वाराणसी: जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान शुक्रवार को सायंकाल लहुराबीर आजाद पार्क में अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके वीरता को नमन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की -कश्मीर के अनंतनाग में देश के खातिर एक कर्नल, एक मेजर और एक डीएसपी ,एक राइफल मैन शहीद हो गए हैं।ईश्वर वीरों को अपने श्री चरणों मे स्थान दे हम सब देशवासी सदैव शहीदों के ऋणी रहेंगे।अनंतनाग हमले से पूरे देश में मातम पसरा है और दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री उत्सव मना रहे थे।ठीक ऐसा ही हुआ था, जब पुलवामा में हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री जी जिम कॉर्बेट में शूटिंग कर रहे थे!यह अफ़सोस की बात है कि जिस आतंकवाद के खात्मे का मोदी सरकार ने दावा किया था वहां आतंकवादी घटनाएं लागातार हो रही हैं और इसके साथ-साथ ये पिछले तीन वर्षों में सबसे बड़ी आतंकी घटना है, जिसमें हमारे कर्नल शहीद मनप्रीत सिंह, हमारे मेजर आशीष, हमारे बहादुर जम्मू कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट्ट, राइफ़ल मैन रवि कुमार और एक सेना का कुत्ता शहीद हो गया।इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है, दुखी है। हमारे सेना के तीन और पुलिस के दो जांबाज अफ़सर ने शहादत दी है, सेना के कुत्ते की शहादत को भी भूलना नहीं चाहिए।2019 में जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ और हमारे वीर जवान शहीद हुए तब मोदी जी रामनगर, उत्तराखंड में मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग में व्यस्त थे।जब अनंतनाग में तीन जवान शहीद हुए तब मोदी जी दिल्ली में जश्न मना रहें थे अपने ऊपर पुष्पवर्षा करवा रहे थे।दुर्भाग्य है ऐसे प्रधानमंत्री पर जो अपनी मौलिक जिम्मेदारी से हमेशा दूर रहते हैं, और चुनावों मे वीर शहीदों के नाम पर वोट बटोरते है।याद रहे मोदी जी आने वाली पीढ़ी आपको कभी माफ़ नहीं करेगी। वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि करते है।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने संयुक्त रूप से किया
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व सर्वश्री पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चौबे,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,गुलशन अली,फसाहत हुसैन बाबू मुर्तजा समसी, डॉ राजेश गुप्ता,सफक अब्बास रिजवी,,वीरेंद्र कपूर,अजय सिंह शिवजी,दिलीप चौबे,प्रिंस राय खगोलन,अशोक पाण्डेय,अशोक सिंह, मनीष चौबे,अरुण सोनी,पंकज चौबे,संतोष मौर्या,चंचल शर्मा ,विश्वनाथ कुँवर ,पूनम विश्वकर्मा,पूनम कुंडू,हसन मेहंदी कब्बन,सजय निगम,रोहित दुबे ,परवेज खान,छांगुर गुप्ता, जितेन्द्र मिश्रा,विनीत चौबे,मो उजैर,पवन टण्डन,नवीन पटवानी,हरिदास यादव,समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
