अपराध
लंका पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में थाना लका पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 361/2023 धारा 379/411 भादवि थाना लंका से सम्बन्धित एक व्यक्ति को जजेज गेस्ट हाउस के पास से मय वाहन के घेरधार कर पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो बताया कि साहब ये मोटरसाइकिल चोरी की है जिसको मैने दो तीन दिन पहले बालाजी एक्सटेंशन से चुराया था। नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल जायसवाल पुत्र स्व मुन्ना जायसवाल निवासी ग्राम सिहोरिया थाना चाँद जनपद कैमूर बिहार उम्र करीब 28- वर्ष बताया। पकड़े गए अभियुक्त को आपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
