वाराणसी
पं राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज एवं R.P. C कान्वेंट स्कूल के तत्वाधान में मनाया गया हिंदी दिवस समारोह
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: पं राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज एवं R.P. C कान्वेंट स्कूल के तत्वाधान में हिंदी दिवस समारोह मनाया गया उक्त अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा हिंदी दिवस पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई और साथ में हिंदी दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया तत्पश्चात पंडित राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय के हिंदी विभागा अध्यक्ष डॉ अरुण पांडेय एवं प्राचार्य डॉ पीके दुबे द्वारा हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया|
अंत में पं राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय एवं इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे द्वारा अपने अध्यक्षता संबोधन में हिंदी दिवस के बारे में यह बताया गया कि यदि आज हिंदी हमारी मातृभाषा के रूप में स्थापित हुई इसका सबसे बड़ा कारण बनारस के ही पंडित कमलापति त्रिपाठी द्वारा संविधान सभा में अपना एक वोट देकर ही हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का गौरव दिया|
उक्त अवसर पर धनंजय चौबे, मुक्ति नारायण चौबे, गणेश चौबे,देवांश चौबे , रीता मिश्रा, उषा यादव,कविता सिंह,वंदना सिंह, स्नेह लता चौबे,सोनी यादव,श्रेया यादव, श्वेता सिंह इत्यादि लोगों उपस्थित रहे|
