वाराणसी
MGKVP में हिन्दी दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: विधि विभाग, काशी विद्यापीठ वाराणसी के विधि सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ। विषय विशेषज्ञा के रूप में प्रो गोरखनाथ, हिन्दी विभाग, उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज ने हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दी भाषा वैश्विक अध्ययन अध्यापन एवं अनुसंधान की भाषा हो गई है। वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिन्दी को स्वीकार्यता दिनों दिन बढ़ रही है। भारत में सास्कृतिक विविधता के होते हुए भी हिन्दी भाषा जन मानस को जोड़ती है एवं प्रेम का भाव पैदा करती है। वर्तमान में हिन्दी का प्रयोग न्यायालय के कार्यों में भी बढ़ रहा है। अब हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान
बन गई है। प्रो. रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष एवं सकायाध्यक्ष विधि विभाग ने विषय प्रवर्तन करते हुए हिन्दी के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य पर प्रकाश डाला।मुख्यवक्ता प्रो गोरखनाथ का सम्मान अंगवस्त्रम एवं बुके देकर प्रो. रंजन कुमार ने किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ० शिल्पी गुप्ता, आचार्य विधि विभाग ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मेराज हाशमी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० नेहा सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ० हंसराज, डॉ० रामजतन प्रसाद, डॉ० पंकज कुमार, डॉ० सना अहमद शशांक चन्देल, कुलदीप नारायण, डॉ० विजय प्रताप गौरव, पवन कुमार सिंह, धनन्जय कुमार शर्मा सहित विधि विभाग के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
