वाराणसी
ओडीओपी योजनान्तर्गत विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार 21 अगस्त को
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी हेतु चयनित सिल्क उत्पाद, गुलाबी मीनाकारी, उडेन लेकर वेयर के उत्पादन से सम्बन्धी उत्तर प्रदेश इस्टिट्यूट आफ डिजाइन द्वारा ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद की विभिन्न विधाओं के अकुशल हस्तशिल्पियों/ कारीगरों को तकनीकी प्रशिक्षण क्राफ्ट का आधार भूत प्रशिक्षण, अभिनव डिजाइन में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन गठित चयन समिति द्वारा 21 अगस्त को पूर्वान्ह 11.00 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में किया जायेगा। अतः समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 21 अगस्त को पूर्वान्ह 11.00 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में अपने आवेदन पत्र की कापी के साथ समस्त मूल प्रपत्रों जैसे – आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, निवास/ जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र आदि के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार देना सुनिश्चित करें।
