वाराणसी
उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु 28 अगस्त को समाधान दिवस का आयोजन
वाराणसी। सूचित किया जाता है कि अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उद्योग विभाग के 01 अप्रैल 2018 के पश्चात सेवानिवृत्त समस्त अधिकारी / कर्मचारी के लम्बित देयकों / समस्याओं के निस्तारण हेतु 28 अगस्त को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, वाराणसी में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है । अतः समस्त सम्बन्धित से अनुरोध है कि 28 अगस्त से पूर्व अपने से सम्बन्धित समस्या से कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें, जिससे कि समाधान दिवस में समस्या का निस्तारण कराया जा सके।
Continue Reading
