Connect with us

वाराणसी

मरीजों की पर्ची हेतु लंबे समय तक कतारों में नहीं लगना पड़ता है-सीएमओ

Published

on

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है

वर्षा ऋतु में डायरियां एवं पेट से सम्बन्धित मरीजों की संख्या बढी है

डीडीयू में दवाओं की कोई कमी नहीं है- सीएमएस

    वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय में ओ०पी०डी० पर्चे बनाने हेतु प्रातः 08 से दोपहर 01.30 बजे तक 05 काउण्टर पर भीड़ को देखते हुए संचालित किया जा रहा है एवं आभा एप्लीकोन के माध्यम से आनलाईन पर्ची बनाने हेतु 02 अतिरिक्त कर्मियों को भी चिकित्सालय द्वारा मोबाइल उपलब्ध कराते हुए लगाया गया है। इसके अतिरिक्त इमरजेन्सी में 24 घण्टे पर्ची बनती रहती है, जो बच्चे इलाज हेतु आते है उनका ओ०पी०डी० में डा० मृदुला मल्लिक, डा० सी०पी० गुप्ता के अतिरिक्त प्रमुख अधीक्षक के द्वारा स्वयं भी प्रशासनिक कार्यों के संचालन के साथ-साथ उपचार किया जाता है एवं जिन मरीजों को भर्ती कर इलाज की आवश्यकता होती है। उनको चिकित्साधिकारियों के अतिरिक्त 08 डी०एन०बी० पी०जी० कर रहे चिकित्सकों द्वारा भी इलाज किया जाता है। किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, का विशेष ध्यान उनके द्वारा स्वंय रखा जाता है।
     वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु होने के कारण डायरियां एवं पेट से सम्बन्धित मरीजों की संख्या बढी है, किन्तु चिकित्सालय में मरीजों हेतु पर्याप्त वेड उपलब्ध हैं, किसी भी मरीज को बिना इलाज के वापस नहीं किया जा रहा है, आवश्यक दवाओं की भी कमी नही है। ओ०पी०डी० में आये हुये मरीजों को चिकित्साधिकारियों द्वारा देखा जा रहा है, चिकित्सालय में होने वाली जांच एवं उपलब्ध दवाइयां मरीजों को दी जा रही है। चिकित्सकों द्वारा दोनों समय (प्रातः एवं रात्रि) भ्रमण कर ओ०पी०डी० में भर्ती मरीजों को देखा जाता है। चिकित्सालय में 07 ओ०पी०डी० काउंटर होने के कारण मरीजों की पर्ची हेतु लंबे समय तक कतारों में नहीं लगना पड़ता है, आभा के द्वारा 02 मिनट के अन्दर मरीजों को पर्ची प्राप्त हो जाती है। चिकित्सालय में साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था की गयी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page