वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होने वाले G – 20 प्रोग्राम के दृष्टिगत होटल ताज से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक घोषणा कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया I मल्दहिया फूल मंडी से मल्दहिया चौराहे तक मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे फूल विक्रेताओं को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया I जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन इंद्र प्रताप सिंह के उपस्थिति में लहरतारा पुल के निचे अवैध रूप से ठेले गुमटी रख झुग्गी झोपड़े बना कर मार्ग अवरुद्ध करने वालों को घोषणा कर सूचना दिया गया की वे उनके द्वारा किये गए अतिक्रमण को स्वतः हटा लें अन्यथा की स्थिति में वैधानिक करवाई करते हुए हटवा दिया जायेगा, कुछ अस्थाई तिरपाल / पन्नी बंधे गए थे जिन्हें खुलवा दिया गया I उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को
जुर्माना किया गया वहीँ प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों / वेंडरों से लगभग 500 ग्रा. प्लास्टिक के थैले जब्त कर उन्हें आंशिक जुर्माना किया गया I
