वाराणसी
फूलपुर पुलिस नें सनसनी खेज हत्या के मुकदमे में वांछित दो बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक चाकू को किया बरामद
वाराणसी। 16/17 अगस्त को आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 287/2023 धारा 302/504/506/34 भा0द0वि0 व 3(1)द,ध SC/ST Act पंजीकृत किया गया था।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना फूलपुर को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित 02 बालअपचारी को मुखविर की सूचना पर वाराणसी जौनपुर हाइवे मार्ग रामपुर अण्डरपास के पास से पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद चाकू को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व अभिरक्षा में लिये गये बालअपचारी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
