वाराणसी
जिला योजना समिति के लिए कांग्रेस पार्टी से शबाना अंसारी ने किया नामांकन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: जिला योजना समिति के चुनाव को लेकर सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जमावड़ा कचहरी परिसर लगा रहा ।
शबाना अंसारी ने जिला योजना समिति के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से अपना नामांकन किया जो बैध पोषित किया गया।
नामांकन में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ,कांग्रेस पार्षद दल नेता गुलशन अंसारी फसाहत हुसैन बाबूभाई अशोक कुमार सिंह एडवोकेट , प्रींस राय खगोलन , राजीव राम राजू , लोकेश सिंह , वकास अंसारी , रमजान अली , बेलाल अंसारी , रबिंदर , राकेश कनौजिया , कल्पनाथ शर्मा , नूरजहां , परवीन , फरजाना , आदि कांग्रेस पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Continue Reading
