वाराणसी
आगामी त्यौहार को देखते हुए डीसीपी काशी जोन ने की पीस कमेटी की बैठक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।आगामी त्योहार के मद्देनजर आने वाले श्रावण व बकरीद पर्व को देखते हुए गोदौलिया स्थित एक होटल में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता डी, सी,पी,काशी जोन आर,एस, गौतम ने की बैठक में सम्भ्रांत नागरिकों व पार्षदों की उपस्तिथि में बिजली ,पानी ,सड़क सहित क्षेत्र की समस्याओं से उपस्थित लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया जिसे सुन समझ कर अधिकारियो ने समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया बैठक में प्रमुख रूप से ए, सी,पी,दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय एस, एच, ओ,चौक शिवाकांत मिश्रा, थाना प्रभारी लक्सा बैजनाथ सिंह एस, ओ,दशाश्वमेध अजय मिश्रा तीनो थाने के चौकी इंचार्ज सहित सीताराम केशरी ,अवनीश यादव विक्की पार्षद ,विजय दृवेदी पार्षद,मार्कंडेय तिवारी,रवि यादव ,सन्नी तुलस्यान,शाहिद भाई ,शाहिद जमाल,अली अख्तर, मुनिद अहमद,हाजी जावेद ,धीरेंद्र गुप्ता,कमल तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे संचालन फरीद अहमद ने किया।यह बैठक रथयात्रा मेला को सफल बनाने शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए भी विशेष था।
