अपराध
एक जमीन का दो बैनामा कर,पैसा हड़पने का आरोप
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
शिवपुर।।परमहंस नगर निवासी मनोज कुमार टंडन की तहरीर के आधार पर शिवपुर थाने में गिलट बाजार स्थित गौतम ग्रीन अपार्टमेंट निवासी राज कुमार सिंह गौतम और गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के माहेपुर निवासी राकेश कुमार सिंह के खिलाफ बेईमानी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित के अनुसार अपनी पत्नी दीपाली के नाम से आराजी नंबर 553ख़ में 35 सौ वर्गफीट जमीन 15लाख़ ₹75 हजार में राजकुमार और राकेश से खरीदी थी।आरोप है कि विक्रेताओं से उन्हें कब्जा नहीं मिल पा रहा है,और मांगने पर पैसा भी वापस नहीं लौटाया जा रहा है।
Continue Reading
