Connect with us

वाराणसी

नवम अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का उद्घाटन

Published

on

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने योग का प्रभाव बताया

जिलाधिकारी एस.राजलिगम् ने सबको येाग से जोड़ने का आह्वाहन किया

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने योग सप्ताह को सफल बनाने के लिए सबको सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया

     रिपोर्ट - प्रदीप कुमार 
वाराणसी। ”हर घर आँगन योग” थीम के साथ 9 वॉ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह 15 जून से 21 जून का शुभारम्भ अस्सी घाट पर हुई। जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान मे अस्सी घाट पर योगासन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर योग दिवस का शुभॉरम्भ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्यो, जिलाधिकारी एस0राजलिगम्, मुख्य विकास अधिकारी हिमाशुं नागपाल ने दीप प्रज्वलित कर धनवंत्तरि पुजन किया। 
   अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच से सहयोगी संस्था सृजन सामाजिक विकास न्यास के  अनिल कुमार सिंह ने मंच का संचालन किया। साथ ही सी0आर0पी0एफ0, आयुष विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी ने भी योगाभ्यास मे प्रतिभाग किया। योग गुरू श्विजय मिश्रा एवं मनीष पाण्डेय ने सूक्ष्म योग प्राणायाम अनुलोम-विलोम व अन्य योगासन मंच से कराया जिसको सभी अतिथियों जिला प्रशासन ने पूरी तन्मयता के साथ योगाभ्यास का लाभ उठाया। अंतरराष्ट्रीय ऐथलिट नीलू मिश्रा ने भी योगाभ्याास कर मंच की शोभा बढ़ायी एवं विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख डा0 के0के0 द्विवेदी ने भी योग का लाभ उठाया।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 भावना द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया और येाग को दैनिक जीवन मे शामिल करने के लिए प्रेरित किया। 
    महापौर अशोक कुमार तिवारी ने येाग के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने येाग का प्रभाव बताया। जिलाधिकारी एस0राजलिगम् ने सबको येाग से जोड़ने का आह्वाहन किया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने योग सप्ताह को सफल बनाने के लिए सबको सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया। आयुष विभाग के पैराममेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों द्वारा स्टॉक के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 200 आयु रक्षा किट का वितरण किया। आयुष विभाग द्वारा योग सप्ताह के उद्घाटन समारोह के अन्त में सुक्ष्म जलपान कराया गया। आयुष विभाग से डा0 रजनीश यादव, डा0 मृत्युंजय कुमार, डा0 सतेन्द्र कुमार भारती आदि चिकित्साधिकारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। जिला प्रशासन के इस मुख्य कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लाकों एवं अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों ने मिलकर योगाभ्यास करवाया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page