वाराणसी
भारत की सबसे बड़ी सीमेंट चादर के निर्माता विशाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का फैब्रिकेटर्स मीट संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।भारत वर्ष की सबसे बड़ी सीमेंट चादर के निर्माता विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड का फैब्रिकेटर्स मीट्स आज वाराणसी व चंदौली के अधिकृत विक्रेता मे.कनौजिया स्टील्स, लोहामंडी मलदहिया पर संपन्न हुई।
सुरेन्द्र सिंह,सीनियर रीजनल मैनेजर ने बताया कि आज बाजार में लोहे की प्रोफाइल शीट्स के दाम ज्यादा होने के कारण ग्राहकों में सीमेंट चादरों की मांग बढ़ी है, विसाका सीमेंट चादर गर्मियों में ताप रोधी,जंग रोधी व अज्वलनशील होने के कारण पूर्णतया सुरक्षित है।
कंपनी के सेल्स मैनेजर पूर्वी उत्तर प्रदेश, श्री संजय अवस्थी ने बताया की विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड सन 1981 से भारतवर्ष में सीमेंट चादर का व्यापार कर रही है आज कंपनी के 12 से ज्यादा प्लांट में पूरी गुणवत्ता के साथ उत्पादन हो रहा है।
सीनियर विक्रय अधिकारी अजीत प्रकाश ने आए हुए फैब्रिकेटर्स से टेक्निकल जानकारी साझा करते हुए बताया की विसाका सीमेंट चादर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फाइबर युक्त व उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट से कंप्यूटराइज प्लांट निर्मित होता है,यही कारण है कि आज बाजार में इसकी जबरजस्त मांग है।
फैब्रिकेटर्स मीट्स में विसाका इंडस्ट्रीज के
सुरिंदर सिंह (सीनियर रीजनल मैनेजर), संजय अवस्थी (सेल्स मैनेजर, पूर्वी उत्तरप्रदेश), अजित प्रकाश (सीनियर बिक्रय अधिकारी) विसाका सीमेंट चादर के वाराणसी व चंदौली के अधिकृत विक्रेता कनौजिया स्टील्स के अधिष्ठाता रजनीश कनौजिया व गुलशन कनौजिया उपस्थित रहें।
आए हुए फैब्रिकेटर्स का स्वागत आशीष कनौजिया ने किया।
