वाराणसी
रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिये आगे आये कर्मठ कार्यकर्ता
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी परिवार द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का विशेष आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर लहुराबीर स्थित IMA भवन में प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक आयोजित था । रक्तदान शिविर का उद्घाटन संरक्षक संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने किया । रक्तदान शिविर में मंच परिवार के सभी सदस्यगण एवं कार्यकर्ता बढ़चढ़कर हिस्सा लिये एवं रक्तदान के प्रति समाज मे फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किये । रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के अलावा कई युवाओं को भी आमंत्रित किया गया जिससे वे रक्तदान के प्रक्रिया को करीब से जान समझकर भ्रांतियों से दूर हो सकें । रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया जिससे वे अपने घरों में लगाकर वातावरण शुद्धि में एक कदम आगे बढ़ सकें ।
रक्तदान शिविर में श्री अग्रसेन युवा मंच काशी परिवार के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकित गर्ग, महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल कार्यकारिणी कमेटी प्रमुख हर्षद अग्रवाल के साथ साथ संरक्षक संतोष अग्रवाल, कृष्णशरण अग्रवाल, काशी अग्रवाल समाज के भंडार मंत्री मनीष गुप्ता उपस्थित थे । इसी के साथ श्याम अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सागर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल एवं अन्य कई लोगों की उपस्थिति रही ।
