वाराणसी
उपज वाराणसी इकाई कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संस्था करेगी महत्वपूर्ण कार्यक्रम
वाराणसी । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स “उपज” वाराणसी इकाई द्वारा शिवपुर स्थित कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक कोर कमेटी की आयोजित की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 30 मई 2023 दिन मंगलवार को “हिंदी पत्रकारिता दिवस” पर संस्था द्वारा तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्रमशः सबसे पहले 4:00 बजे 5:00 तक नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्य को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा।
तत्पश्चात 5:00 बजे से संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि वर्तमान विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार (एमएलसी) हंसराज होंगे। संगोष्ठी के दौरान वाराणसी जिले के पांच वरिष्ठ पत्रकारों को संस्था द्वारा मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष विनोद बागी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, कोर कमेटी के सदस्य एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। आज बैठक के दौरान कुछ सदस्यों को जिनका परिचय पत्र उन्हें नहीं मिला था, उन्हें परिचय पत्र प्रदान किया गया। सभी वर्तमान सदस्यों को शिवपुर स्थित कार्यालय पर 3:30 बजे तक अवश्य पहुंच जाना है। जिससे कि उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। आज के कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, जिला मंत्री सुमित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार, राहुल कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार कनौजिया, सहित सभी कोर कमेटी के सदस्य मौके पर उपस्थित थे।
