वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित आदेश के क्रम में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में, प्रवर्तन दल, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के दल, यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, तथा पुलिस QRT के सहयोग से भूजूबीर से टी.एफ.सी. होते हुए बाईपास तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है:-
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गयाl
उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने भी अतिरिक्त/खराब होर्डिंग को जब्त किया गया।
मार्ग में जितने शेड/होर्डिंग जर्जर हालत में थे उन्हे हटवा दिया गया या दुकानदारों को समय दिया गया।
प्रमिता सिंह के नेतृत्व में, प्रवर्तन दल, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के दल, यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, तथा पुलिस QRT के सहयोग से निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया गया: –
आरटीओ के पास एक टायर की दुकानदार द्वारा पटरी पर अतिक्रमण करने के संबंध में मौके पर पहुंचकर दुकानदार का अतिक्रमण के दायरे में रखा हुआ टायर ज़ब्त कर लिया गया।
पहड़िया नवीन फल मंडी के सामने अवैध रूप से मुर्गे की दुकान लगाने वाले दुकानदार का प्लास्टिक की पन्नी खुलवा कर बांस का खामाची तोड़ कर ज़ब्त कर लिया गया ।
पहाड़िया फल मंडी के आगे मुर्गे की दुकानों को व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने की सख्त हिदयात दिया गया।
प्रवर्तन दल द्वारा कुछ अन्य अभियान मिम्नलिखित है: –
जोनल अधिकारी वरूणा पार प्रमिता सिंह के निर्देशानुसार कैंट रेलवे स्टेशन के सामने वेंडिग कर रहे वेंडरों को हटवाया गया। कुछ ठेले वालों का आंशिक सामान भी जब्त किया गया ।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट अमरनाथ द्विवेदी, प्रवर्तन दल, कैंट पुलिस के सहयोग से पशु अभियान खजुरी पांडेपुर में चलाया गया जिसमें सभी मकान मालिक ताला लगा कर चले गए पशु ज़ब्त की कार्रवाई नहीं हो पाई लेकिन उनके खिलाफ एफ आई आर की करवाई किया गया।
पूरे अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी सामान ज़ब्त किया गया और कुल जुर्माना राशि ₹7,350/- किया गया।
