वाराणसी
नगर निगम ने वायू प्रदूषण का किया प्रशिक्षण शिविर
वाराणसी: नगर आयुक्त शीपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम के तत्वाधान में नगर आयुक्त शीपू गिरि की अध्यक्षता में नगर निगम के कर्मचारियों के लिए वायू प्रदूषण के कारण, दुष्परिणाम एवं उसे कंट्रोल करने के उपायों को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन नगर विकास विभाग एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था एयर पॉलुशन एक्शन ग्रुप (APAG) के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के लिए वायू प्रदूषण पर अनुसंधान कर रही , डा0 पालक बाल्याण को आमंत्रित किया गया था। APAG से जुड़े प्रोग्राम मैनेजर पीयूष भिलेगाओंकर एवं प्रोग्राम असोशीएट प्रज्ञी बघेल ने बताया की किस तरह से नगर निगम का रोल होता है वायू प्रदूषण को मैनेज करने में। इस बात पर भी जोर दिया की टेक्नॉलजी का प्रयोग करके किस तरह से कार्यों को गति प्रदान की जा सकती है। वाराणसी में 311 मोबाइल एप की सहायता से वायू प्रदूषण पर कार्य और भी सुगमता से किया जा सकेगा। नगर आयुक्त शीपू गिरी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनसे वायू प्रदूषण पर सघनता से कार्य करते रहने का आह्वान किया। कार्यशाला में नगर निगम वाराणसी के अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एनपी सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत यांत्रिक अजय कुमार राम, जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह, जितेन्द्र कुमार आनंद, संजय कुमार तिवारी, नगर निगम के सभी अभियन्ता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
