अपराध
सिरफिरे आशिक के खिलाफ पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
शिवपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शिवपुर ।।शिवपुर थानाक्षेत्र के सोनकर बस्ती शिवपुर निवासी हैबी सोनकर ने शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि मेरे मो0 पर गोलू सोनकर पुत्र विजय सोनकर निवासी धरहरा थाना चौबेपुर वाराणसी ने फोन किया और कहा कि आपकी बहन से प्यार करता हु और उससे शादी करूंगा मेरी बात अपनी बहन से करवा दो उसी समय हैबी सोनकर ने कहा कि मै आपको नही जानता पहचानता हु तो गोलू सोनकर ने मा बहन की गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैं आपकी बहन की अश्लील फोटो सबको वायरल करके उसको बदनाम कर दूंगा और कुछ अश्लील फोटोज भी वाट्सएप पर भेजने लगा जिससे अजीज आकर पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई,पीड़ित की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है
