वाराणसी
केंद्रीय संचार मंत्री देव सिंह चौहान ने पत्नी संघ संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में शीश नवाया
वाराणसी। केंद्रीय संचार मंत्री देव सिंह चौहान ने पत्नी संघ संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में शीश नवाया। संचार मंत्री ने बताया कि बहुत पहले मैं यहां आया था काशी आने पर कबीर साहब की याद आ गईं
यहां आने के बाद बहुत अच्छा लगा कबीर साहेब की वाणी समाज को नई दिशा देने का कार्य किया कबीर की वाणी 600 वर्ष जितने प्रासंगिक था आज भी उतने ही प्रासंगिक है मैं खेड़ा जिला से सांसद और खेड़ा जिला में भी कबीर मठ है बहुत से कबीर पथी लोग रहते है।
परिचर्चा के दौरान
महंत गोविन्द दास शास्त्री जी ने बताया कि योगी सरकार इस स्थल को विकसित करने जा रहा यह अच्छा कार्य है मंत्री का स्वागत गोविंद दास शास्त्री ने दुपट्टा उठाकर एवं चंदन का माला एवं कबीर साहित्य के प्रदान करके किया और इस स्थल की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला और कबीर जयंती का निमंत्रण प्रदान किये के साथ में अनिल शास्त्री जी संत दयालदास प्रहलाद दास नीलेश आशीष अनिल कई संत भगत लोग मौजूद रहे।
