वाराणसी
आंगनबाड़ी केंद्र व पुष्टाहार वितरण होगा हाइटैक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
पोषण ट्रैकर एप करेगा पुष्टाहार वितरण की निगरानी
पुष्टाहार की सूचना भरते ही लाभार्थी के पास पहुंचेगा मैसेज
वाराणसी: ‘सही पोषण – देश रोशन’ के उद्देश्य से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित होने वाले पुष्टाहार को हाइटेक करने का निर्णय लिया है। अब आँगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को मिलने वाले पुष्टाहार की निगरानी पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन से की जायेगी। इसके लिए एप्लीकेशन पर स्वचालित संदेश प्रणाली विकसित की गई है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) दिनेश कुमार सिंह ने दी।
डीपीओ ने बताया कि समय के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों व पुष्टाहार वितरण का भी डिजिटलीकरण किया जा रहा है जिससे पुष्टाहार वितरण में अनियमितता पर रोक लगेगी साथ ही पारदर्शिता भी लाई जा सकेगी। अब जिन लाभार्थियों का डाटा पोषण ट्रैकर एप पर होगा, उन्हें ही पुष्टाहार वितरित किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैसे ही पोषण ट्रैकर पर किसी लाभार्थी को पुष्टाहार देने की सूचना भरेगी वैसे ही एक मैसेज (एस.एम.एस.) एलर्ट लाभार्थी के मोबाइल पर चला जायेगा। यदि लाभार्थी को पुष्टाहार दिये बगैर पोषण ट्रैकर पर सूचना भरी जाती है तो वह टोल फ्री नम्बर 14,408 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। एकीकृत बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) के अंतर्गत जिले में 3914 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें 3,84,024 पुष्टाहार के लाभार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी लाभार्थियों का मोबाइल नंबर पोषण ट्रैकर पोर्टल पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों, कार्यकर्ताओं एवं योजनाओं की निगरानी की जायेगी। इतना ही नहीं एप पर बच्चों, गर्भवती व धात्री लाभार्थियों के पोषण का लेखा-जोखा रखा जाएगा। कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की निगरानी और मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। यह प्रबंधन सूचना प्रणाली पोषण कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक कार्य करने में मदद करेगी जिससे सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होगा। एक बटन के एक क्लिक पर अंतिम लाभार्थी तक सेवाओं की ट्रैकिंग करने में भी आसानी होगी। जिसमें टेक होम राशन, हॉट कुक्ड मील के साथ ही शिशुओं और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण की सेवाएं भी प्रदान की गईं हैं।
