अपराध
एसओजी व सर्विलांस टीम ने लूट के मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए लूट में संलिप्त दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वाराणसी : जनपद प्रयागराज से वाराणसी बाबतपुर तक कार में सवारी के रूप में बैठे दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार चालक को असलहे से डरा कर स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP 70 JT 9529 को लूट लिया गया था, जिसके संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 155/2022 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट, सर्विलांस व थाना फूलपुर को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी । आज जनपदीय एसओजी, स्वाट, सर्विलांस व थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर दबेथुआ के पास चेकिंग के दौरान लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार वाहन संख्या- UP 70 JT 9529 को चारो तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया। कार में बैठे व्यक्ति विकेश कुमार सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नवादा, थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया, (चालक) मुन्ना कुमार यादव पुत्र श्रीराम प्रसाद यादव निवासी ग्राम बरकटिया, थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग शराब तस्करी का काम करते हैं । ज्यादा पैसा कमाने के लिए उन लोगों द्वारा कार को लूटने व उसका नम्बर बदल कर अधिक मात्रा में शराब की तस्करी करने की योजना थी। योजना को सफल बनानें के लिए 02 व्यक्तियों द्वारा अल्लापुर चुंगी, जनपद प्रयागराज से सवारी के रुप में कार को भाड़े पर लेकर तथा 01 व्यक्ति द्वारा बाइक से पीछा करते हुए करखियाँव के पास हाइवे पर असलहे से फायर कर स्विफ्ट डिजायर कार को लूट लिए । आज हम लोगों द्वारा गाड़ी का नम्बर बदल कर देवरिया ले जाने की योजना थी कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया।
