वाराणसी
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था G 20 सम्मेलन को लेकर के संभावित जगहों का अवलोकन किए
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: G 20 सम्मेलन दूसरे चरण की वाराणसी में 11 से 13 जून को होने वाला है, इसी के मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आज दिन में वर्तमान इंस्पेक्टर अखिलेश वर्मा के साथ सारनाथ में आने-जाने मार्ग का अवलोकन कीए सबसे पहले सीता रसोई संग्रहालय धमेख स्तूप धरमराजिका का अवलोकन किए और सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किए अधीनस्थ लोगों को दिशा निर्देश दिए|
Continue Reading
