Connect with us

अपराध

फूलपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पाँच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मंगारी दल्लीपुर रोड पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिज़ायर कार व XUV-300 में सवार 05 अभियुक्तगण रामरतन सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रोशन सिंह, रिशि कुमार यादव, राजवीर सिंह तथा राहुल यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः 02 जिन्दा कारतूस 9mm, 01 मैग्जीन व 02 जिन्दा कारतूस 9mm, 01 जिन्दा कारतूस 9mm, 01 पिस्टल 9mm व 01 मैग्जीन व 02 जिन्दा कारतूस 9mm तथा 01 जिन्दा कारतूस 9mm बरामद किया गया । साथ ही स्विफ्ट डिज़ायर कार (वाहन सं0 UP32 KE 7980) व XUV-300 (वाहन सं0 UP62BR9666) को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज़ करते हुए थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page