वाराणसी
वाराणसी में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने के आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूलों की चल रही मनमानी
आदेश के बावजूद खुली हैं कुछ प्राइवेट स्कूलें
स्कूल प्रबंधन ने समर कैंप के बहाने तीन दिन और स्कूल खोलने की कही है बात
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। तपती गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय सोमवार की रात को ही लिया था। वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार पाठक ने सोमवार देर रात पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी थी। विभाग के ओर से जारी पत्र में बताया गया था कि यह आदेश समस्त परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा। हालांकि विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों का किसी भी तरह का अवकाश नहीं होगा।
लेकिन बावजूद इसके मंगलवार कि सुबह तक कुछ स्कूलें खुली रही। वहीँ कुछ स्कूल प्रशासन से पूछने पर बताया गया कि समर कैंप को लेकर इसके बाद तीन दिन और स्कूल खुलेगा। जब हमारे संवाददाता ने स्कूल प्रशासन से पूछा कि इस तपती गर्मी में यदि कोई बच्चा बीमार पड़ता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तो स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल तो खुला ही रहेगा आप अपने बच्चे को स्कूल भेजें या ना भेजें।

आपको बता दें कि कुछ प्राइवेट स्कूलों में समर कैंप के नाम पर स्कूल खुला रहता है। स्कूल प्रबंधन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को ताख पर रखकर स्कूल खोलने के बाद कहते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कितना सजग रहता है।
