वाराणसी
नगर आयुक्त द्वारा निर्मित/ निर्माणाधीन योजनाओं वेस्ट टू चारकोल रमना का किया गया निरीक्षण
वाराणसी: वेस्ट टू चारकोलः-ग्राम-रमना स्थित निर्माणाधीन परियोजना वेस्ट टू चारकोल (हरित कोयला परियोजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि इस परियोजना का निर्माण एन0टी0पी0सी0 विद्युत वितरण निगम लि0 के द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि प्लाण्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एन0टी0पी0सी0 विद्युत वितरण निगम लि0 के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण होने की सम्भावना है। उक्त प्लाण्ट के क्रियाशील होेने के पश्चात नगर में जनित होने वाले कूड़े की प्रोसेसिंग करते हुये चरकोल के रूप में परिवर्तित होगा, जिसका उपयोग लोगों द्वारा अपनी फैक्ट्रियों, ईंट भट्ठों के लिये सस्ते दर पर उपलब्ध होगा तथा यह उनके लिये काफी उपयोगी सिद्ध होगा। इसके संचालन प्रारम्भ होने से शहर से निकलने वाले कूड़े का शत प्रतिशत निस्तारण भी होगा।
