धर्म-कर्म
नौ द्विवषीय अखण्ड हरिनाम कीर्तन 21 से 30 मार्च तक
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी नवरात्रि में जगन्नाथ दास के कुटिया में अखण्ड हरिनाम कीर्तन का प्रारम्भ मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा तथा 30 मार्च को दोपहर बारह बजे समाप्त होगा। सायं चार बजे रामलीला मैदान से श्री राम शोभा यात्रा निकल कर चांदपुर तक जायेगी। दो अप्रैल को भगवत प्रसाद वितरण होगा। यह बात मंदिर के पुजारी की तरफ से बताया गया।
Continue Reading