अपराध
बंद मकान का ताला तोडकर नगदी समेत गहनों पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
Varanasi: लोहता थाना क्षेत्र के सुरही गांव में बंद मकान का तालातोडकर नगदी सहित गहने चोर चुरा ले गये।
सुरही गांव के विजय जायसवाल मंगलवार को अपने ससुराल शादी में दुलही पुर गये.थे। विती रात चोर मेन.दरवाजे का तालातोडकर अंदर घुसे । एक कमरे.में रखे बडा बाक्स और सुटकेश तोडकर उसमे रखा 15000 हजार नगद और 45000 रुपये का गहना उठा ले गये।बुधवार की सुबह जब आसपास के लोग टहलने निकले तो.दरवाजा खुला देखकर विजय जायसवाल को सूचना दिए। सूचनापाकर वह घर आए । कमरे मे जाकर देखा तो सारा.सामान.कमरे.में जगह जगह फेंका था। गहना और पैसा गायब था। पीडित ने घटना की लिखित सूचना थाने पर दे.दिया है। पुलिस मौंके पर आकर मौंका मुआयना करके चली गई।
Continue Reading
