Connect with us

वाराणसी

ग्रामीणों की दरकार पर केंद्रीय मंत्री ने लिखा संबंधित विभाग को पत्र

Published

on

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

वाराणसी। संसदीय क्षेत्र चंदौली अंतर्गत कई गांव व कॉलोनियों में सड़क,पानी,नाली,सीवर व विद्युतीकरण (जर्जर तार खंम्भे)के लिए ग्रामीणों व पार्षद प्रत्याशी राकेश जयसवाल की विशेष मांग पर मंत्री भारी उद्योग डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने नगर निगम,जल संस्थान व अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड षष्टम को पत्र लिखा है।जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। वार्ड नंबर 24 के मॉं सायर नगर लेन नंबर 3,4,5 में सीवर,सड़क ,पानी निकासी बिजली के खंम्भे जर्जर तार व विद्युतीकरण के प्रमुख कार्य कराया जाना आवश्यक है।इसी क्रम में रमदत्तपुर वार्ड 24 के सत्यम नगर,विश्वमित्र नगर ,(गोईठहा) सोयेपुर, हृदयपुर,रजनहिया (हरबल्लभपुर) विद्या धाम कॉलोनीवासी(एढे )सथवा राजभर बसाती व हीरामनपुर न्यू कॉलोनी में विद्युतीकरण व अन्य प्रमुख कार्य कराया जाना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page