Connect with us

वाराणसी

जिला योजना समिति की बैठक में उठा महमूदपुर सीवर की समस्या

Published

on

प्रभारी मंत्री को सौंपा गया पत्रक।

   वाराणसी: जिला पंचायत सदस्य सरिता प्रकाश ने सोमवार को सर्किट हाऊस सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में वाराणसी जनपद के सबसे सघन आबादी वाले गांव महमूदपुर में सीवर समस्या के सवाल को उठाया। 
    उन्होंने कहा कि नगर निगम सीमा से सटे महमूदपुर गांव जनपद के सबसे घनी आबादी का गांव है। यहां पर जल निकासी एवं सीवर की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। ग्राम वासियों के अलावा लोहता बाजार में जाने वाले आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों को सीवर के गंदे पानी के जलजमाव में से होकर जाना पड़ता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र की इस समस्या का निदान अत्यंत आवश्यक है। 
  उन्होंने बैठक में प्रभारी मंत्री के समक्ष चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो वे स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa