Connect with us

अपराध

मोबाइल लूट करने वाले 2 अभियुक्तों को चितईपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष के निर्देशन में उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव चौकी प्रभारी चितईपुर,उ0नि0 संदीप कुमार सिंह, हे0का0 कमलेश कुमार, का0 शिवचन्द, का0 सूरज सिंह व का0 नीरज मौर्या व हे0का0 बीरेन्द्र सिंह यादव व का0 सुजीत कुमार के साथ देखभाल क्षेत्र , पेंडिग विवेचना व तलाश वांछित में मामूर थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना पर मु0अ0सं0 042/2023 धारा 392भा0द0वि0 थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
वादी मुकदमा कुन्दन कुमार पुत्र रामबली राम निवासी डाफी हनुमान मंदिर के पास वाराणसीद्वारा मो0सा0 पल्सर सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा खुद कामोबाइल फोन छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 042/2023 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था । जिसपर थानाध्यक्ष चितईपुर द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभि0गण 1.अमन तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी –एन 13/55 D-3-B सराय सुरजान ब्रीजइन्क्लेव बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष व 2.भुनेश्वर शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी बीदापुर थाना कछवा मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष मालवीय नगर सुसुवाही खाली मैदान के पास गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa