वाराणसी
विद्युत मीटर सुचारू एवं सुरक्षित रूप से लगाए जाने हेतु फर्म को निर्देशित किया गया-अधीक्षण अभियन्ता, पूविविनि
वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अवर अभियन्ता चोलापुर द्वारा लखनपुर गाँव का भ्रमण कर जॉच किया गया। जाँच में जो मीटर पेड़ पर लगा पाया गया, वहाँ पम्प कुआँ में लगा पाया गया। कोई पम्प हाउस या घर न होने के कारण पुनः मीटर को बॉस-बल्ली एवं प्लाई-बोर्ड के सहारे मीटर स्थापित किया गया। एक और स्थान पर किसान प्रमोद सिंह के पम्प पर कोई स्थाई निर्माण न होने के कारण बॉस-बल्ली एवं प्लाई-बोर्ड के सहारे मीटर स्थापित किया गया।
उक्त के संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता विजय राज सिंह ने बताया कि अनमीटर्ड टू मीटर्ड (पीटीडब्लू) का कार्य कर रही फर्म द्वारा अवगत कराया गया कि कोई स्थायी परिसर या मकान न होने के कारण उपभोक्ता के द्वारा ही मीटर स्थापित करवाया गया था। जिसके सम्बन्ध में फर्म को भविष्य में ऐसा न करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
