Connect with us

वाराणसी

नगर आयुक्त पहुॅचे आम नागरिकों के बीच, किया वृहद निरीक्षण

Published

on

वाराणसी: नव नियुक्त नगर आयुक्त शिपू गिरि ने कार्य सम्हालते ही आज सुबह-सुबह पैदल ही आधे नगर का निरीक्षण किया गया। नगर निगम के द्वारा वाराणसी में कराये जा रहे कार्यो एवं साफ सफाई का औचक निरीक्षण करने आज नगर आयुक्त शिपू गिरी सुबह 6 बजे ही नगर भ्रमण पर निकले। नगर आयुक्त द्वारा सबसे पहले अतुलानन्द चैराहा, शिवपुर से लेकर भोजूबीर, अर्दलीबाजार, गोलघर, मकबूल आलम रोड तेलीयाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, नीचीबाग पर चल रहे प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था की निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि जोनल अधिकारियों के द्वारा अपने जोन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण नही किया जा रहा है, इस पर नगर आयुक्त के द्वारा कड़ा रोष व्यक्त करते हुये सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह-सुबह उनके जोन में हो रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने वे स्वयं क्षेत्रों में निकलें तथा जो भी कमियाॅ पायी जाती है, उसकी रिपोर्ट संकलित कर नगर आयुक्त को प्रस्तुत करेगें। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने यह भी निर्देशित किया गया कि सभी सफाईकर्मी अपने निर्धारित ड्रेसकोड में अपना कार्य सम्पादित करेगें। नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित सभी स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षकों को चेतावनी दी गयी कि उनके द्वारा प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा तथा सभी सफाई कर्मियों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन उनके द्वारा स्वंय किया जायेगा, तथा अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है उपस्थिति जाॅचने के लिये प्रयोग में लायी जा रही डिवाइस को क्रियाशील करते हुये समस्त सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से किया जाय।
तत्पश्चात नगर आयुक्त शिपू गिरि ठठेरी बाजार की गलियों में पैदल घूमते हुये गलियों में चल रही साफ सफाई की व्यवस्था तथा गलियों में लगे चैकों का निरीक्षण किया गया। ठठेरी बाजार में बह रहे सीवर के पानी पर कड़ा रूख अपनाते हुये मौके पर जलकल विभाग के अवर अभियन्ता को तलब किया गया तथा कड़े शब्दों में ंकार्यो में सुधार लाने तथा सीवर की सफाई हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान गली में उपस्थित नागरिकों से सम्वाद कर नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रति जनता का फीडबैक लिया गया। उसके पश्चात नगर आयुक्त गलियों में पैदल घूमते हुये कालभैरव एवं उसके आसपास की गलियों में स्मार्ट सिटी के द्वारा कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया, उसके बाद निरीक्षण करते हुये टाउनहाल पहुॅच कर नगर निगम सदन एवं टाउनहाल पार्क का सघन निरीक्षण किया गया। पुनः नगर आयुक्त के द्वारा सम्पूर्ण कम्पनी गार्डेन पार्क का निरीक्षण किया गया। कम्पनी गार्डेन में स्थित मंदाकनी कुंड को तत्काल साफ कराये जाने का निर्देश दिया गया तथा विसर्जन कुंड के पास स्थित मिनी एस0टी0पी0 के सम्बन्ध में जोनल अधिकारी कोतवाली को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर मिनी एस0टी0पी0 एवं कुंड में लगे फौव्वारें को ठीक कराकर क्रियाशील करायें। निरीक्षण में पाया गया कि कम्पनी गार्डेन में स्थित सार्वजनिक शौचालय साफ सुथरा नही पाया गया, इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक शौचालय के नोडल एजेंसी सुलभ इन्टरनेशनल को नोटिस देकर यहाॅ की सुविधाओं को ठीक करायें।
इसके पश्चात नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि द्वारा जनमानस के बीच पहुॅच कर लोगों से पार्क से सम्बन्धित नगर निगम के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में खुलकर चर्चा की, जिसमें उपस्थित लोगों के नगर निगम के द्वारा किये जा रहे कार्यो से संतुष्टि जताते हुये कम्पनी गार्डेन के अन्दर सुरक्षा, महिला शौचालय, कुण्ड की सफाई एवं फौव्वारे की मरम्मत कराने का आग्रह किया गया। उपस्थित महिलाओं के द्वारा कम्पनी गार्डेन में योगा करने के लिये इन्टरलाकिंग पत्थर हटाकर कंक्रीट प्लेटफार्म बनाने हेतु अनुरोध किया गया तथा धूप व बारिश से बचाव हेतु शेड लगाने का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया गया कि उनके प्रत्येक सुझाव पर गम्भीरता के साथ विचार कर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उपस्थित लोगों ने हरहर महादेव के उद्घोष के साथ नगर आयुक्त का अभिवादन किया गया।
नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा अपने निरीक्षण के क्रम में गोदौलिया से पैदल चलकर दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध प्लाजा के साथ गोदौलिया स्थित मल्टी लेवल पार्किग का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने गोदौलिया क्षेत्र मंे शौचालय विशेष रूप से महिला शौचालय की कमी पर आश्चर्य व्यक्त किया गया। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी दशाश्वमेध को शौचालय निर्माण हेतु स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में स्थित शौचालय में और बेहतर सुविधा एवं साफ सफाई हेतु स्मार्ट सिटी एवं वाहन स्टैंड संचालक को कड़े निर्देश देते हुये व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त के निरीक्षण में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध/ कोतवाली संजय कुमार तिवारी, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं अन्य अधिकाीगण उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page