वाराणसी
CDO द्वारा विकास कार्यक्रमों की वर्चुअल समीक्षा बैठक की गई
वाराणसी: मनरेगा योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने तथा समस्त मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के आधार सीडिंग मनरेगा साइट पर कराने के निर्देश दिए गए, उक्त के अतिरिक्त जिन श्रमिकों के भुगतान किसी कारणवश रिजेक्ट हो गए हैं, उनको आगामी 2 दिवस में पुनः सृजित कर संबंधित का मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा योजना अंतर्गत 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन वाले कार्यों पर प्रत्येक दशा में महिला मेट को लगाए जाने का निर्देश दिया गया।
मिशन अंत्योदय सर्वे 2022 की समीक्षा में पाया गया कि सभी विकास खंडों की आईडी जिले स्तर से अप्रूव्ड कर दी गई है । सर्वे करने वाले कर्मचारियों की आईडी अभी किसी भी विकास खंड द्वारा पूर्ण रूप से अप्रूव्ड नहीं की गई है । विकास खंड चिरईगांव में 0 , हरहुआ एवं पिंडरा में केवल 01 आईडी अभी तक के अप्रूव्ड की गई है । सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 2 दिन के भीतर सभी कर्मचारियों की आईडी अप्रूव्ड कर सर्वे कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन लाभार्थियों की प्रथम किस्त अभी तक पेंडिंग है उसे तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए जिन लाभार्थियों के जमीन की समस्या है उनके एसडीएम से बात कर समस्या का निदान कराकर तत्काल किस्त जारी करने के निर्देश दिए गए सभी खंड विकास अधिकारियों को आवास मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक बनाने के निर्देश दिए गए कि अभी निर्देशित किया गया कि वे स्वयं भ्रमण के दौरान इसे देखें एवं प्रत्येक आवास की सत्यापन कराएं। समस्त खंड विकास अधिकारियों को सेकंड किस्त की डिमांड करने हेतु निर्देशित किया गया।
