Connect with us

वाराणसी

काशी से संत रैदास ने वाणी से दिया प्रेम, बंधुत्व और सामाजिक एकता का संदेश

Published

on

वाराणसी। मध्यकाल के महान निर्गुनिया संत रैदास की जंयती के उपलक्ष में वाराणसी के अपने दौरे पर आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज सर्वप्रथम श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया । श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के उपरांत वे सीधे मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रत्रकारवार्ता को संबोधित किया ।

                पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा कि - काशी की आध्यात्मिकता, ज्ञान  और विश्वबन्धुत्व को लेकर यहां से पूरी दुनिया को जो संदेश दिया गया, वह आज हम सबके लिए कहीं अधिक प्रासंगिक है । काशी बाबा भोलेनाथ के साथ ही साथ महान संत रैदास व कबीर की जन्मस्थली भी है । अगर हम गौर से देखें तो मौजूदा समय में संत रैदास की वाणी प्रेम बंधुत्व एवं सामाजिक एकता को बल देती है । संत न किसी जाति का होता है न मजहब का होता है, वह पूरे देश और समाज का होता है । मध्य काल के महान संत रैदास ने ने अपनी वाणी से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने पर बल दिया है । आज हमारा देश जिस  तरीके से जात और मजहब के दलदल में उलझा हुआ है उसमें संत रैदास वाणी हमें रास्ता दिखाती है। 

            पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा कि - कांग्रेस की मूल वैचारिकी में संत कबीर संत रैदास एवं महात्मा बुध की शिक्षाओं का बड़ा व्यापक प्रसार दिखाई देता है । हमारा संविधान, हमारे देश की आत्मा है । हमारे संविधान में को कुछ भी सर्वजन के हित और उत्थान के लिए लिखा है, वही हमारा सबकुछ है । आज भाजपा सरकार में हमारे संविधान को कमजोर करने का जो कुचक्र रचा जा रहा है, वह हमारे सामने है । देश के संवैधानिक संस्थानों जिनमे चुनाव आयोग, रिजर्व बैंक, सीबीआई, ईडी, न्यायपालिका प्रमुख हैं,को भी मोदी सरकार पंगु बनाने की साजिश रच रही है । अगर हम सच्चे भारतीय हैं तो हमारा पहला फर्ज अपने देश की आत्मा यानी संविधान को बचाना है नकि फितूल की बहसों में उलझना । कांग्रेस ने हमेशा से संविधान को अपना आदर्श माना है । संविधान में लिखी हुई बातें सिर्फ़ अक्षर भर नहीं हैं बल्कि वह हमारे लिए प्राण रेखा है या इबादत से कम नही है । अभी हाल ही में राहुल गांधी जी द्वारा विश्व की सबसे बडी पदयात्रा में से एक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई वह सिर्फ और सिर्फ देश की एकता, भाई चारे तथा नफरत को मिटाने के लिए ही की गई । इस महान व ऐतिहासिक यात्रा का मूल सूत्र ही था नफ़रत और डर को मिटना । आज देश में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे देश के सारे धर्म, मजहब के लोगों को आगे बढ़ने व उनके हक और हुकूक की लड़ाई लड़ी जाती है।  बाकी के राजनीतिक दल सिर्फ जातीय विभाजन द्वारा वोट सेट करने के जुगाड में लगे रहते हैं। उनके लिए देश की एकता कोई मायने नहीं रखती । मौजूदा भाजपा सरकार की कार्यशैली पर उन्होंने तीखा हमला तीखा हमला करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की नजर सिर्फ वोट पर है, उसके लिए भयावह महंगाई, बेरोजगारी रुपए का लगातार गिरता स्तर आम आदमी की दुश्वारियां उसके लिए कोई मायने नहीं रखतीं। आज भाजपा सरकार ने लोगों को इस कदर कर्ज के जाल में उलझा रखा है कि लोग कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को विवश हैं, क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है । नोटबंदी, गलत लॉकडाउन नीति तथा गलत जीएसटी ने लोगों के व्यापार को ध्वस्त कर दिया । मध्यम और मझौले व्यापार थे वह नष्ट हो गए । भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ हम दो और हमारे दो को प्रश्रय मिलता है ।दो बेचते हैं तो खरीदते हैं । महिलाओं का जीवन में असुरक्षित हो गया है आंकड़े बताते हैं कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं । उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ घटनाएं बढ़ी हैं जो कि बेहद चिंताजनक है । कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जातिगत जनगणना पर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं । पत्रकारवार्ता के अंत में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि - यह जनता है, सब जानती है । जनता दूध का कर्ज भी अदा करना जानती है। 

                    पत्रकारवार्ता से पहले जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने हर - हर महादेव के घोष के साथ स्वागत किया । जय हो उसके साथ स्वागत किया । महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी, डॉ राजेश गुप्ता एवं फसाहत हुसैन बाबू ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्रम व मोमेंटो भेंटकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । 

             आज पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, संजीव सिंह, सचिव कमलेश ओझा, मकसूद खान, व्यापार मंडल के पूर्वी जोन के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता,प्रो.क्षेमेंद्रमणि त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, प्रो. विनोद सिंह राहुल राजभर, राजीव राम,  मंगलेश सिंह, किशन यादव , प्रिंस राय, रोहित दूबे समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page