वाराणसी
जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्म स्थली पर टेका मत्था
वाराणसी। जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जन्म स्थली पर संत रविदास जयंती के अवसर पर मंदिर पहुंचकर मत्था टेका एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का जायजा लिया
उक्त अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि
संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के समाजसेवी संत पुरुष थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता हैसंत रविदास ने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है.
वही प्रदेश संगठन महासचिव सर्वेश राय ने बताया कि आज हम लोग प्रदेश अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी के साथ संत रविदास मंदिर में मत्था टेका व सर्व समाज के मंगल कामना हेतु भी प्रार्थना की जिस प्रकार से आए दिन यहां दर्शन पूजा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है इस इस स्थल पर कुछ विशेष योजनाएं ला के और भी विस्तृत रूप दिया जाए।
