वाराणसी
लोहता में संत शिरोमणि रविदास जंयती का जुलूस धूमधाम से निकला
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता मे रविवार को दोपहर बाद महमूदपुर से जुलूस हाथी पर सज धज कर निकला संत शिरोमणि की मूर्ति पर माल्यार्पण किये भक्तगण डीजे और ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते जुलूस में जा रहे थे सबुआ डीहे के जुलूस महमूदपुर में जाकर एक साथ जुलूस लोहता चौराहे पर पहुंचा । भाजपा नेता विनोद रस्तोगी बबलू चौधरी होरी लाल राजकुमार विनोद भारती घुरेलाल बुधराम विजय ने हाथी पर सवार संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति का आरती उतारें और लोगों को हलुआ प्रसाद वितरण किये । जुलूस कोटवां महमूदपुर कोरौता भठी बिशुनपुर अलाउद्दीन पुर हरपालपुर आदि गांवों से जुलूस निकला । भक्तों के लिए लोहता में स्टाल लगाकर जगह-जगह हलुआ प्रसाद वितरण किए गए। जुलूस में पुलिस प्रशासन के तरफ से काफी पुलिस बल और थाना अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय कोटवां चौकी इंचार्ज स्वतंत्र सिंह अकेलवा चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंहअपने हमराही के साथ जुलूस में मौजूद रहे ।
