Connect with us

वाराणसी

सिडबी एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने का अनूठा प्रयास

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। इसी कड़ी में स्कूल कॉलेजों की सत्र समाप्ति के साथ इस महायज्ञ के प्रथम सोपान का समापन समारोह रस-बनारस/स्वर-ताल आयोजित होने जा रहा है। जो 5 फ़रवरी रविवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में भारत के नामचीन एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गायन, वादन एवं कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी।
जिसमें पं संजीव शंकर पं अश्विनी शंकर द्वारा शहनाई वादन से शुरुआत होगी तत्पश्चात पद्मभूषण पं साजन मिश्र, पं स्वरांश मिश्र द्वारा शास्त्रीय गायन और विशाल कृष्ण के कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होगी। जिसमें प्रसिद्ध कलाकार संजू सहाय, आनंद शंकर, कांता प्रसाद, पं कुबेर नाथ मिश्र, श्रुतिशील उद्धव,पं धर्मनाथ मिश्र, त्रिलोकी नाथ मिश्र, उदय शंकर मिश्र एवं नीरज मिश्र संगत करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव डॉ नवनीत सहगल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शिव सुब्रमणियन रमण होंगे।
बनारस घराने की शास्त्रीय संगीत विधा को विश्व पटल पर रखने एवं योगदान देने वाले वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान भी किया जायेगा। विभिन्न स्कूल कॉलेजों के प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों की भी प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में काशी के सभी नवोदित एवं वरिष्ठ कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। बनारस के संगीत प्रेमियों के लिए निःशुल्क प्रवेश है।
यह जानकारी स्पिक मैके के चेयर पर्सन उमेश चंद्र सेठ एवं डॉ मधु शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता में दी। प्रेस वार्ता में सिडबी एवं स्पिक मैके के पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह , डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ शुभा सक्सेना, डॉ समरेंद्र सिंह, शाम्भवी शुक्ला, डॉ विभा सिंह, पवन सिंह, एवं श्रेयश उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page