अपराध
BHU कैम्पस मे छात्र के साथ हुई छिनैती का लंका पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ATM CARD, आधार कार्ड बरामद किया गया
वाराणसी: BHU कैम्पस के छात्र के साथ कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मार-पीट कर मोबाइल, डायरी, किताबें, ATM CARD, आधार कार्ड तथा जबरदस्ती एकाउंट नं व कोड पूछकर रुपया ट्रांसफर कराने के सम्बन्ध मे छात्र की लिखित सूचना पर थाना लंका पर मु0अ0सं0 16/2023 धारा 323,392,504,507 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज एकाउंट डिटेल व अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर 3 अभियुक्तगण – हिमांशु सिंह उर्फ सोनू उर्फ डाक्टर पुत्र डाक्टर बालता सिंह उर्फ विनोद सिंह नि) शिव बिहार कॉलोनी (पोखरे के पास) सुसवाही थाना चितईपुर उम्र 21 वर्ष, रोशन सिंह पुत्र राम स्नेही सिंह नि0 प्लाट नं0 115 नासिरपुर महामनापुरी कॉलोनी थाना चितईपुर वाराणसी, विकास कुमार यादव पुत्र सुर्यभान यादव नि) कसबा रोड लठियां शान्ति नगर कॉलोनी अमरा खैरा थाना रोहनिया उम्र 20 वर्ष, के नाम प्रकाश में आये उक्त अभियुक्तों को आज मुखबिर की सूचना पर हनुमान मन्दिर के पास जंगमपुर सुसवाही थाना चितईपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे लेकर चालान मा न्यायालय किया जा रहा है।
