Connect with us

वाराणसी

गौरीगंज के अपहृत साडी कारोबारी की हत्या मे परिजनो से मिले सपाई

Published

on

एम एल सी आशुतोष सिन्हा सपा महानगर अध्यक्ष पहुंचे पीड़ित के आवास
सपाईयो ने कहा हर संभव मदद करेगी सपा

घटना की समस्त रिपोर्ट सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अग्रसारित

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: भेलुपुर थानान्तर्गत गौरीगंज के अपहृत साडी कारोबारी महमूद आलम के अपहरण कर हत्या किए जाने पर सपाई आज उनके निवास गौरीगंज पहुंचकर परिजनो से मुलाकात कर घटना की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दिया। आज वाराणसी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं पूजा यादव तथा अशफाक अहमद “डब्लू” मृतक के परिजनो से मुलाकात किया। मृतक साडी व्यवसायी के पुत्र फैजान आलम ने एम एल सी आशुतोष सिन्हा एवं सपा महानगर अध्यक्ष से कहा कि घटना मे लगभग पाॅच से छः लोग शामिल होकर घटना को अंजाम दिया गया है मगर पुलिस अभी सभी अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे असफल है उनके पुत्र ने आरोप लगाया कि पकड़े गए मुल्जिम एवं पुलिस के बयान मे विरोधाभास है पुलिस लीपा पोती करने मे जुटी है। मृतक के पुत्र फैजान आलम के आरोप पर एम एल सी आशुतोष सिन्हा एवं नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने परिजनो के समक्ष ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से वार्ता किया एवं घटना मे शेष बचे मुल्जिमो को जल्द से जल्द पकड़ने की माॅग किया एवं शव को एन डी आर एफ के विशेष टीम के साथ गोताखोरो की मदद से जल्द से जल्द शव बरामद करने का पुलिस कमिश्नर से माॅग किया। घटना की विस्तृत रिपोर्ट सपा महानगर अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है। मृतक के परिजनो से मुलाकात करने वालो मे प्रमुख रूप से एम एल सी आशुतोष सिन्हा,नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,उत्तरी के पूर्व प्रत्याशी अशफाक अहमद “डब्लू”, कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, विधान सभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप,पूर्व पार्षद आशिक जमाल,रियाज अहमद “पप्पू”,प्रदीप मोदनवाल,पूर्व पार्षद नासिर जमाल,रामबाबु यादव,आमिर अहमद,किरण शर्मा,मंगल यादव,आदि लोग उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page