वाराणसी
लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में मकान निर्माण के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में रामलाल नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण हो रहा था जिसमे दीपक जायसवाल पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र जायसवाल निवासी ब्लॉक नंबर 81 कमरा नंबर 7 नया काशीराम आवास उम्र लगभग 42 वर्ष और छोटे लाल उर्फ छोटई पुत्र रामधारी निवासी 17/33 कोइलहवा इंद्रपुर शिवपुर उम्र लगभग 40 वर्ष मिस्त्री का काम कर रहे थे
चौथी मंजिल पर बारजे पर खड़े होकर के दीवाल जोड रहे थे अचानक बरजा टूटने की वजह से दोनों मिस्त्री नीचे गिर गए, इन्हें हॉस्पिटल ले जाये जाने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी पहुंचकर निर्माणाधीन मकान का मुआयना किया।
दोनों मृतकों की बॉडी मर्चरी हाउस शिवपुर में रखी है।
Continue Reading
