Connect with us

वाराणसी

नववर्ष पर लोहा व्यापार मंडल समिति की बैठक संपन्न

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: लोहा व्यापार मंडल समिति की आज की बैठक नव वर्ष 2023 बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई| उक्त बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई जिसमें GST विभाग संग प्रति माह होने वाली बैठक,थानों में व्यापारियों संग होने वाली नियमित बैठक,यातायात की समस्या, नो एंट्री, सदस्यों के सदस्यता प्रमाण पत्र व संगठन के मासिक बैठकों को लेकर चर्चा की गई । कुछ अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को बारी-बारी से रखा जिसका तत्काल बैठक के दौरान ही निस्तारण भी कर दिया गया। उक्त स्नेह मिलन बैठक का संचालन समिति महामंत्री रजनीश कनौजिया व अध्यक्षता रामभजन अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज राजेश कुमार सिंह का पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया गया । उक्त बैठक में संरक्षक मण्डल कैलाश साहू , मो इलियास अहमद,लालजी अग्रहरि,विनोद अग्रहरि,दयाशंकर, विजय शंकर,जगरनाथ अग्रहरि,गुलशन,आलोक जायसवाल,पप्पू साहू,श्याम अग्रहरि,राजेश कुमार अग्रहरि,संतोष,आजाद आदि लोहा व्यापारी उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa