वाराणसी
कुंड में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी : सारनाथ स्थानीय थाना अंतर्गत शिव मंदिर के बगल में नगर निगम के सफाई कर्मियों की बस्ती में रहने वाले सूरज बाल्मीकि का 4 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मंदिर के सामने बने कुंड में डूबने से मर गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह का कहना है कि आज से दो दिन पूर्व अजीत की मां सारनाथ मंदिर के सामने बने कुंड के पास कपड़ा धो रही थी, उसी दौरान खेलते वक्त उक्त बच्चा उस कुंड में जा गिरा जिसके चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बहुत ढूंढने के बाद लापता बच्चे के संबंध में कल सारनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा की मौत का वास्तविक कारण क्या है। गौरतलब हो मृतक का पिता सूरज बाल्मीकि किसी केस के सिलसिले में जेल में बंद है जिसे छुड़ाने के लिए परिजनों की यह मांग है, कि वह अपने मृतक बच्चे से मिल सके। इसलिए उसे थोड़ी देर के लिए ही छोड़ा जाए। पुलिस द्वारा इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया गया। क्योंकि बिना कोर्ट के आदेश के जेल से मृतक बच्चे के पिता को छोड़ा नहीं जा सकता है।